लोकसभा में मध्यप्रदेश की 29 सीटें भाजपा जीतेगी : शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है, इसलिए सभी कार्यकर्ता एक बार फिर आत्मविश्वास के साथ खड़े हो जाएं और वर्ष 2024 में प्रदेश की 29 की 29 लोकसभा सीटें जिताकर श्री मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाए।
श्री चौहान मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत के बाद छिंदवाड़ा के बाद आज श्योपुर में कार्यकर्ता और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आज सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्रणाम करने आए हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 163 सीटें जीती है, ये ऐतिहासिक जीत, वे कार्यकर्ताओं और लाड़ली बहनों को समर्पित करते हैं। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास पथ पर अग्रसर है और इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में भी श्री मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मिशन-29 के लिए काम करना शुरू कर दिया है। आगामी लोकसभा में 29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी और प्रधानमंत्री श्री मोदी के गले में 29 कमल के फूलों की माला मध्यप्रदेश की जनता डालेगी और इसलिए जहां-जहां भाजपा पराजय हुई है, वहां जाकर जनता-जनार्दन, लाड़ली बहनों और कार्यकर्ता साथियों से मिल रहे हैं। श्योपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने ईवीएम पर सवाल खड़े करने वालों को लेकर कहा कि अगर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होती तो श्योपुर क्यों हारते। वहीं, श्योपुर में श्री चौहान ने एक कार्यकर्ता के घर पहुंचकर भोजन भी ग्रहण किया।
श्री चौहान ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि ये अजूबा है कि चुनाव नतीजों को 3 दिन भी नहीं हुए हों और जिन सीटों पर जीत नहीं पाए, वहां कोई नेता आया हो। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता साथियों वे आपको वचन देने आए हैं कि वे तुम्हारे हैं और तुम्हारे लिए खड़े हैं। वे श्योपुर वालों से मिलने के लिए बेताब थे, कार्यकर्ताओं को गले लगाकर कहेंगे कि आंखों में आंसू नहीं आने चाहिए फिर से आत्मविश्वास के साथ खड़े हो जाओ। कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान और स्थान सुरक्षित करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने कहा था कि हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता हूं मिटाता हूं। गीत नया गाता हूं-गीत नया गाता हूं और नया गीत है, श्योपुर जिले से विधानसभा में हम भले नहीं जीते लेकिन लोकसभा में दोनों विधानसभाओं से भारी बहुमत से पार्टी को जिताएंगे।
उन्होंने श्योपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों के विकास के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना से सफर प्रारंभ हुआ था, आज प्रदेश में 46 लाख से भी ज्यादा लाड़ली लक्ष्मियां हैं। इसके बाद कन्या विवाह योजना शुरू की गई। स्थानीय निकाय में बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया और अब प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोकसभा और विधानसभा में भी बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इसके बाद लाड़ली बहना योजना शुरू की गई, जिसमें पहले एक हजार रूपए फिर 1250 रूपए लाड़ली बहनों के खाते में आए और अब आगे चरणबध्द तरीके से बढ़ाते हुए इस राशि को 3000 रूपए तक किया जाएगा।