Delhi

आतिशी उवाच- मोदी सरकार दिल्ली में लगा सकती है राष्ट्रपति शासन

Spread the love

आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा है और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है. केंद्र सरकार ने साजिश के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल को गिरफ्तार किया और अब वे दिल्ली में चुनी हुई सरकार को गिराकर राष्ट्रपति शासन लगाना चाह रही है. यह आरोप आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर लगाया. आतिशी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाकर केंद्र सरकार यह साबित करना चाह रही है कि दिल्ली में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है, जबकि सच्चाई इससे अलग है. आतिशी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को छूटे केस में फंसाकर जेल भेजा गया है. आतिशी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हमारे नेता अरविंद केजरीवाल से डरती है, इसलिए वे उपराज्यपाल के द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ पत्र लिखवा रही है, ताकि चुनी हुई सरकार को गिराया जा सके. यह जनादेश का अपमान होगा क्योंकि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को अपना स्पष्ट बहुमत दिया है. अरविंद केजरीवाल की सरकार प्रदेश में जनता के हित में काम कर रही थी, खासकर गरीबों का हित साधा जा रहा था, उन्हें मुफ्त बिजली-पानी दिया जा रहा था, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ रही थी. दिल्ली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा मिले इसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने हर संभव प्रयास किया और कर रही है, जिसे रोकने के लिए मोदी सरकार प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाना चाह रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *