महादेव का मेवा मिष्ठांन से अभिषेक किया
प्रवीण जोशी
इंदौर*। नवरत्न बाग स्थित श्री विजय मारुति हनुमान मन्दिर में श्रावन सोमवार पर दिन भर भक्तो ने शिवलिंग पर दूध, जल सहित धतूरा चढ़ाकर पूजन किया। वैदिक मंत्रों चार के साथ अभिषेक हुआ। महंत मंगलदास महाराज ने महाआरती की जिसमे बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए।
मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी ने बताया कि शिव भक्तो का तांता दिन भर लगा रहा। फलाहारी खिचड़ी का वितरण हुआ। इस मौके पर मीना राणा शाह, ललित परदेशी, पं. अमित गौड़, विजयसिंह बिसेन विशेष रूप से उपस्थित थे।