Indore Metro

श्री बद्रीनारायण मन्दिर में अन्नकूट आयोजित

Spread the love

प्रवीण जोशी

इंदौर। नरसिंह बाजार में स्थित करीब 200 वर्ष पुराने प्राचीन श्री बद्रीनारायन मन्दिर में अन्नकूट महोत्सव पर भगवान को 56 भोग धराये। पंडित अजय उपाध्याय ने बताया कि पीढ़ियों से हमारा परिवार यहाँ सेवा कर रहा है, पहले पं. बालकृष्ण उपाध्याय पूजा पाठ करते थे और अब पं. अतुल उप्पाध्याय कर रहे है। मन्दिर में नर, नारायण और श्री लक्ष्मी की सुंदर मूर्तिया है।
उपाध्याय परिवार वर्षो से हर दिवाली बाद मन्दिर में अन्नकूट का आयोजन करता आ रहा है और यह परम्परा आज भी जारी हैं। पुडी, बूंदी, भजिये, रामभाजी का प्रसाद बनता है और शाम को महाआरती के बाद भोग लगता है। हर अन्नकूट पर पुरे परिसर को नये सिरे से सजाया जाता है। संजय उप्पाध्याय ने बताया कि मन्दिर मे स्थापित पाषाण प्रतिमा बहुत प्राचीन है, लेकिन आज भी उसकी चमक बनी हुई है। मूर्तिया सिद्ध हैं इसलिए बड़ी संख्या में यहाँ भक्त आते है और अपनी मनोकामनाएं पूरी करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *