हुमा बॉलीवुड के साथ-साथ अब ओटीटी पर भी कर रही राज
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हुमा ने सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि एक्टिंग से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है। गैंग्स ऑफ वासेपुर हो या फिर महारानी हर फिल्म में निभा चुकीं धमाकेदार रोल। इन दिनों हुमा ओटीटी पर आई फिल्म तरला को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में हुमा शेफ तरला का किरदार निभा रही हैं। हुमा बॉलीवुड के साथ-साथ अब ओटीटी पर भी राज कर रही हैं।
ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आई हुमा कुरैशी की फिल्म डबल XL ने उनकी परफॉरमेंस पर चार चांद लगाए थे। फिल्म में बेहतरीन रोल निभाने के लिए हुमा ने 15 – 20 किलो तक का वजन बढ़ाया था। अपने बढ़ते वजन को लेकर हुमा कुरैशी काफी चर्चा में बनी रही थीं। डबल एक्सेल में हुमा के साथ सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार में नजर आई थी।साल 2019 में आई नेटफ्लिक्स सीरीज लीला में हुमा कुरैशी काफी खुबसुरत लग रहीं थी। सीरीज में एक्ट्रेस ने बेहद शानदार अभिनय किया था। वेब सीरीज में हुमा में ‘शालिनी’ का किरदार निभाया था। आज भी लोगों को हुमा की वेब सीरीज को देखना पसंद है।वेब सीरीज महारानी में हुमा कुरैशी ने भोली-भाली ‘रानी भारती’ का किरदार निभाया था। साधारण महिला के बाद सीएम का किरदार निभाकर हुमा ने हर किसी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस की यह वेब सीरीज दर्शकों पर अपनी शानदार छाप छोड़ चुकी है। अब तक इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं।
जी 5 पर रिलीज हो चुकी फिल्म ‘तरला दलाल’ सेलिब्रिटी शेफ और फूड राइटर तरला दलाल की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में हुमा ने निभाया तरला दलाल का किरदार। फिल्म को उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया है। बता दें सेलिब्रिटी शेफ तरला दलाल ने काफी कुकिंग पर किताबें लिखी हैं।
