प्रतिभावान छात्रा मेघा जोशी को मालव रत्न अवार्ड
इंदौर । इंदौर धारा परिवार ने प्रतिभावान छात्रा मेघा जोशी को मालव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। यह जानकारी देते हुए रामचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मेघा को यह अवार्ड शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में प्रदान किया गया
कार्यक्रम के अतिथि राष्टीय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. दिव्या गुप्ता, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, डॉ. भारत शर्मा सदस्य संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार, पर्यावरणविद डॉ . ओ पी जोशी,चित्रकार मंगलसिंह और फिज्योथेरिपस डॉ. महेश साहू थे। मेघा ने इंदौर कृषि महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और दूसरे वर्ष ही उसका
शासकीय सेवा में चयन हो गया।वर्तमान में वह कृषि विभाग लखनऊ में टेक्निकल असिस्टेंटेंट के पद पर सेवारत है।
मेघा ने स्कूली शिक्षा में वाद -विवाद,भाषण प्रतियोगिता में कई पुरुस्कार और प्रमाण पत्र जीते। साथ ही उसने हर परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।वह एक मेघावी छात्रा है और उसका मकसद कृषि क्षेत्र में नवाचार करना। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार और ऑफिस स्टाफ ने मेघा को कोटिश शुभकामनाओ के साथ बधाई दी।
