लोधा समाज ने पत्रकार अर्जुनसिंह राजपूत को सम्मानित किया
इंदौर। एक गरिमामय समारोह में लोधा समाज ने पत्रकार अर्जुनसिंह राजपूत को सम्मानित किया। आयोजन हंसदास मठ में हुआ।
लोधा समाज के जिला अध्यक्ष रामकिशोर लोवंशी ने राजपूत को मोमेंटो के साथ दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सिवनी मालवा के विधायक प्रेमशंकर वर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रिटायर्ड कमांडेट लखनलाल वर्मा और राजेंद्र कुमार साध विशेष रूप से उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर अनेक इष्ट मित्रों ने राजपूत को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी।