शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, मानपुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
इंदौर जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) मानपुर में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इच्छुक विद्यार्थी 31 मई 2025 तक एमपी ऑनलाइन, कियोस्क सेंटर या स्वयं भी वेबसाईट www.dsd.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्था में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं एवं 10वीं पास होना अनिवार्य है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, मानपुर के संस्था प्रमुख ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित व्यवसाय पाठ्यक्रम इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, कोपा एवं डीजल मैकेनिक है। प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं समय सीमा में पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करवा सकते हैं।