महिला सशक्तिकरण पर आधारित आभार व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
देवेन्द्र साहू
मध्य प्रदेश साहू समाज, इंदौर इकाई के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम आभार व सम्मान का आयोजन मालवा टावर, 7 अशोकनगर,कॉलोनी भंवरकुआ मेन रोड, इंदौर पर रखा गया।अध्यक्षता संयोजिका श्रीमती क्रांति सतीश साहू ने की। स्वागत श्रीमती उमिंला प्रवेश साहू व श्रीमती जयश्री किशोर साहू ने किया। कार्यक्रम व संगठन की भूमिका प्रमुख सलाहकार उद्योगपति रवि साहू ने रखी । संचालन श्रीमती शांति गुप्ता व श्रीमती मिली साहू ने किया। इस कार्यक्रम में 80 से अधिक महिलाओं ने शिरकत की। सभी का सम्मान मंच से मेडल पहनाकर किया गया। अल्पाहार के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में सुंदर भजन व गीत प्रस्तुति भी रखी गई।
कार्यक्रम में 5 श्रेष्ठ परिचय व विचार प्रस्तुति को सम्मानित किया गया। निर्णय प्रवेश साहू ने किया। श्रीमती क्रांति सतीश साहू को उपस्थित समस्त मातृशक्ति ने सम्मान स्वरूप संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। आभार “अखिल भारतीय युवक युवती परिचय महासम्मेलन 2025” के अध्यक्ष सतीश साहू ने माना। कार्यक्रम में शिरकत करने वाली समस्त मातृशक्ति (युवतिओं व महिलाओं) को रवि गृह उद्योग की ओर से उपहार पैकेट दिया गया। स्वादिष्ट भोजन के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।