प्रोफेशनल वर्किंग महिलाओं की पार्टी में झलका पुराना अंदाज
राजकुमार सोनी
भोपाल। सन्दरिमा ग्रुप द्वारा शहर में जनसेवा के कार्यों के साथ साथ शानदार किटी पार्टी शहर के मिनाल के तब्बर हाउस भोपाल में रखी गई ! सभी महिलाएं प्रोफेशनल वर्किंग में हे सबका अलग अलग क्षेत्र में कार्य हे और प्रगति कर रही हैं इस महीने की किटी पार्टी की होस्ट ज्योति साहू ने किया पार्टी की थीम Retro (रेट्रो) रही राखी ने बताया इस मॉर्डन जमाने में पुराने जमाने को भी अपनाना चाहिए पार्टी की ड्रेस यूनिक होती हे फैशन के दौर में ट्रेडिंग फैशन लाना हमारा अंदाज हे कार्यक्रम होस्ट ज्योति साहू ने सभी सदस्य का स्वागत गिफ्ट देकर किया प्रतिभा यादव,सोनम, वीना,अलीशा उपस्थित थी