खुशी सोनी गोल्ड मेडल से सम्मानित
जौहरी संचय कुमार
मनावर, खुशी सोनी गोल्ड मेडल से सम्मानित 93% अंक लाकर ख़ुशी सोनी ने कर माता पिता,परिजनों के साथ अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया । खुशी सोनी ने BMLT सत्र 2021 से 2024 तक 4 वर्ष का कोर्स पूरा किया जिसमें लगभग 35 से 40 बच्चों की एक बेच रही । दरसल BMLT पैरामेडिकल साइंस की ही ब्रांच है । कोर्स के अंतिम वर्ष में गत दिवस डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय, खण्डवा में एक दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सन्तोष चौबे कुलपति, हेम पांडे सेवानिवृत्त सचिव भारत सरकार नई दिल्ली, विजय सरदाना अधिवक्ता एवं तकनीकी कानूनी विशेषज्ञ, मुख्यरूप से उपस्थित रहे । दीक्षांत समारोह में योग्यता के आधार पर पूरे संभाग में प्रथम स्थान 93% प्राप्त करने वाली खुशी सोनी को स्वर्ण पदक दिया गया । खुशी ने अपनी इस कामयाबी के लिए माता पिता-परिजनों व अपने गुरुजनों का सदैव साथ होना बताया खुशी ने बताया कि अगर परिवार और ससुराल का साथ नही होता तो मेरे लिए मुश्किल होता । खुशी की इस उपलब्धि पर परिजन, मित्र, गुरुजनों व समाजजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।