विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह की मौजूदगी में धूमधाम से हुई गोवर्धन पूजा
कटनी ,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार विगत दिवस स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जिले की सभी गौशालाओं में धूमधाम से गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोवर्धन पूजा कार्यक्रम के दौरान बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य में बजरंग गौशाला पठरा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री सिंह द्वारा गोरैया बाबा, भगेश्वरबाबा तथा गौ माता का पूजा अर्चना श्रीफल,फूल माला चढ़ाकर की गई। तत्पश्चात पवन स्वसहायता समूह की महिलाओं रानी सिंह, बाबी कोल, पार्वती, राजकुमारी, संध्या, सविता, सरस्वती, स्नेहा सिंह आदि के द्वारा गोवंश को केला सेव दलिया गुड चना खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान पवन स्वसहायता समूह की मातृशक्ति सहित सरपंच अशोक सिंह, उप सरपंच अनिल सिंह बघेल, पंचगण अमरजीत सिंह, सुशीला ,सीमा, ग्रामीण बाबू सिंह, सुखी लाल ,नाथु सिंह, मनीष चौधरी, लाल सिंह दीपक कोल, पंजाब सिंह, नरेंद्र दहिया, सुखसेन कोल, दर्शन लाल, इत्यादि की उपस्थिति रही।