डॉ राजेश अग्रवाल को इनोवेशन अवार्ड
भारत की सबसे बड़ी डायबिटीज़ विशेषज्ञों की संस्था है रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबीटीज़ इन इंडिया के
सम्मेलन में क़रीबन ४००० चिकित्सकों की उपस्थिति में इंदौर के डायबिटीज़ मोटापा और थायराइड हॉर्मोन विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल को “इनोवेशन अवार्ड ” से १५ नवंबर को यशोभूमि दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा .
डॉ राजेश अग्रवाल का “रैपिड डायग्नोसीस ऑफ़ डायबिटीज़” पर इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ क्लिनिकल मेटाबोलिज्म एंड डायबिटीज़ पर शोध पत्र प्रकाशित हुआ है जिसमें डायबिटीज़ के शीघ्र निदान की व्याख्या की गई है और डॉ राजेश अग्रवाल ने पिछले १२ वर्षों में एक लाख से अधिक फ्री ब्लड ग्लूकोस और उनके द्वारा लिखित किताब जिओ डायबिटीज़ की पिछले २० वर्षों में पचास हज़ार प्रतीया निःशुल्क प्रदान की है डॉ राजेश अग्रवाल को उनके डायबिटीज में इन उल्लेखनीय योगदान के लिए (ये सम्मान देश के चुनिंदा डायबिटॉलिजिस्ट को दिया जाता है) ये सम्मान दिया जाएगा और उन्होंने स्वयं १०१ दफ़ा रक्तदान और मेडिकल कॉलेज को देहदान किया है और उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में भी सम्मिलित है.