Others

हास-परिहास : सप्ताह की प्रमुख ख़बरों पर व्यंग्यकार की चुटकी

Spread the love

ओम वर्मा

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बीजेपी को आतंकी पार्टी कहा।

जिसको जनता ने चुना, बनवाई सरकार।

आतंकी कहना उसे, ख़ुद के पाद प्रहार॥

दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को साहित्य का नोबेल पुरस्कार घोषित होने के बाद उनकी किताबों की पाँच लाख से अधिक प्रतियाँ बिकीं।

पाँच लाख प्रतियाँ बिकीं, ‘लकी’ रहा ‘नोबेल’।

कब हिंदी साहित्य में, होगी ऐसी ‘सेल’॥

देश ने हासिल की 200 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता। पिछले दस वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा से बिजली उत्पादन 86 प्रतिशत बढ़ा। उधर 6जी से संबंधित पेटेंट हासिल करने में भारत शीर्ष छह देशों में शामिल हुआ।

ऊर्जा में बढ़ते कदम, नवीकरण की ओर।

है भारत के सामने, नई सुहानी भोर॥

इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में जब बाकी सदस्य देश आपसी सहयोग बढ़ाने की बात कर रहे थे तब भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने पाक व चीन को आईना दिखाते हुए कहा कि सीमा पर आतंकवाद से न तो कारोबार बढ़ सकता है न ही आपसी सहयोग। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे देशों को पड़ोसी देश की भौगोलिक अखण्डता और संप्रभुता को स्वीकार करना चाहिए।

जयशंकर जी ने कही, खरी खरी हर बात।

घुसपैठों, आतंक से, बिगड़े हैं हालात॥

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि दुनिया को युद्ध में नहीं बल्कि बुद्ध में समस्याओं का समाधान मिल सकता है।

त्यागे दुनिया युद्ध को, अपना ले यदि बुद्ध।

नदी बहेगी प्रेम की, कण कण होगा शुद्ध॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *