Indore Metro

विश्व मानसिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

प्रवीण जोशी

इंदौर , “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” हर वर्ष 10 अक्टूबर को दुनियाभर में मनाया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए एम. जी. एम मेडिकल कॉलेज, इंदौर के मनोरोग विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ. वी. एस. पाल के मार्गदर्शन में मानसिक चिकित्सालय एवं बीएसएफ़ प्रांगण में अलग-अलग कार्यक्रम किये गए।
कार्यक्रम का विषय “कार्यस्थल और मानसिक स्वास्थ्य” था, जो कि इस वर्ष की थीम पर आधारित है।
बीएसएफ़ प्रांगण में एम. जी. एम. मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. अभय पालीवाल एवं सीनियर रेसिडेंट डॉ. आकांक्षा सिंह ने अधिकारियों और जवानों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में लगभग १०० लोग शामिल हुए। तनाव क्या होता है, कार्यस्थल पर तनाव, उसके कारणों एवं लक्षणों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद इस तनाव से निपटने के तरीके भी समझाए। कार्यक्रम में अंत में डॉ. अभय ने तनावमुक्त करने में मदद करने वाली कुछ गतिविधियाँ भी करवायी जिसमें सभी अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इसके अलावा मानसिक चिकित्सालय प्रांगण में विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग एवं नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इंदौर के कई कॉलेजों के बच्चों ने इसमें भाग लिया और अपनी प्रस्तुति दी। विभागाध्यक्ष डॉ. वी. एस. पाल ने अंत में पुरस्कार वितरण और संबोधन कर सभी का प्रोत्साहन बढ़ाया।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की ओर अग्रसर सप्ताह में 9 ऑक्ट्म्बर बुधवार को दोपहर १२ बजे से कलेक्ट्रेट, इंदौर के ऑडिटोरियम में भी संभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए “कार्यस्थल और मानसिक स्वास्थ्य” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. वी. एस. पाल, डॉ. कौस्तुभ बागुल और डॉ. अश्विन चौहान होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *