111 फीट के रावण और 250 फीट की लंका के निर्माण कार्य का शुभारंभ
प्रवीण जोशी
इंदौर ।दशहरा महोत्सव समिति दशहरा मैदान के संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया एवं अध्यक्ष पिंटू जोशी ने बताया कि भव्य रावण और लंका के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।111 फीट का रावण और 250 फीट की लंका बनाई जायेगी।
इस मौके पर सुरेश मिंडा, नारायण सिंह यादव, प्रहलाद शर्मा, किशोर गुप्ता, नीलेश पटेल,अरूण माहेश्वरी, विशाल चतुर्वेदी,राजाराम बौरासी,कैलाश मिश्रा, शंकरलाल चिंतामण, जितेंद्र रावरिया धर्मेंद्र ठाकुर,तपन चतुर्वेदी,जितेश शाह, राजेंद्र सोनी, निखिल गोड उपस्थित कलाकार धरम सिंह सिसौदिया, प्रवीण हरगांवकर दारु लाहोरिया विशेष रूप से उपस्थित थे।