Indore Metro

इंजीनियर बौरासी की लिखी पुस्तक प्रदेश के उपयंत्री, सहायक यंत्री के लिए उपयोगी साबित होगी मंत्री राकेश सिंह

Spread the love

प्रवीण जोशी

एक गरिमामय समारोह में एनडीबी के मुख्य अभियंता बी .पी. बौरासी की पुस्तक का विमोचन लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया। पुस्तक का नाम मार्ग निर्माण हेतु दिशा निर्देशिका भाग दो हैं। मुख्य संबोधन में मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि यह पुस्तक मार्ग निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण पहलूओं पर केन्द्रित हैं, जो प्रदेश के उपयंत्री, सहायक यंत्री एवं संविदाकार के अभियंताओं के लिए उपयोगी साबित होगी। इस पुस्तक की खासियत यह हैं कि इसमें तकनिकी विषयों का विवरण हिन्दी भाषा में दिया गया हैं,जो सामान्यतः अंग्रेजी भाषा में होता हैं। लेखक बौरासी ने इस तरह हिन्दी के प्रति प्रतिबद्धता दिखाकर एक नेक कार्य किया हैं, जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। अपनी पुस्तक के बारे में लेखक इंजिनियर बौरासी ने बताया कि पुस्तक मार्ग निर्माण हेतू तकनिकी मापदंड हेतु एवं महत्वपूर्ण दिशा निर्देशिका भाग एक के सफल प्रकाशन के बाद ही मैंने इसका दूसरा भाग लिखा। इस पुस्तक में मध्य प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग दारा जारी महत्वपूर्ण तकनीकि सर्कुलर एंव मार्ग निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण तकनिकी बिन्दुओं का ठीक प्रकार से समावेश किया हैं। साथ ही मार्ग निर्माण का कार्य करने के पूर्व कार्य स्थल का निर्माण कार्य हेतू तैयार करने के सम्बन्ध में आवश्यक प्रकियाओं का उल्लेख किया हैं। साथ ही निर्माण हेतू आवश्यक उपकरण हेतू विभिन्न निर्धारित मापदंड हेतू परिषण हेतू कार्य स्थल की प्रयोगशाला आदि का वर्णन किया गया हैं। पाठकों को समझने की दृष्टि से पुस्तक में करीब बीस खंड हैं,जो उपयंत्री, सहायक यंत्री के लिए उपयोगी साबित होंगे। पुस्तक की खासियत यह हैं कि इसमें मार्ग निर्माण में दोनों स्थानों पर विद्युत व्यवस्था में बढती आवश्यक सावधानियों का भी उल्लेख हैं। पुस्तक में हिंदी भाषा को अधिक प्राथमिकता दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *