BHOPAL

लॉयन क्लब भोपाल की अध्यक्षा बनी अनीता जैन

Spread the love

मनोज जैन नायक

समाजसेविका अनीता जैन को लॉयन क्लब भोपाल का अध्यक्ष चुना गया ।लॉयन अनीता जैन निरन्तर 35 वर्ष से लॉयनवाद के सफर में मैत्री एवं सेवा का आनंद लेती रहीं हैं । विगत दिवस लॉयन क्लब की बैठक में लॉयन्स क्लब भोपाल कपल की चार्टर्ड मेम्बर अनीता जैन को क्लब की अध्यक्षा चुना गया । साथ ही मानद सचिव लॉयन प्रमिला भंडारी एवम लॉयन रजनी राज सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया । कार्यकारिणी सदस्यों ने एक गरिमामय कार्यक्रम जिसमें PMJF कुलभूषण मित्तल पूर्व मल्टीपल कॉउन्सिल चैयरमेन इंदौर ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई । मुख्य अतिथि MJF लायन प्रवीण वशिष्ठ 1st VDG डिस्ट्रिक्ट 3233 G-2 एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के बीच ग्रहण कर, लायनवाद के उद्देश्यों को उत्कृष्टता से सब साथियों के साथ मिलकर पूर्ण करने का संकल्प व्यक्त किया ।लॉयन अनीता जैन एवं समस्त पदाधिकारियों को उनके शुभचिंतकों एवं मित्रों ने शुभकामनाएं प्रदान कीं ।
ज्ञातव्य हो कि लायंस क्लब भोपाल कपल द्वारा निरन्तर 32 वर्ष से प्रत्येक वर्ष प्रदेश स्तर के बड़े नेत्र शिविर का एवम विगत कई वर्षों से प्रत्येक माह के तृतीय रविवार को भी एक नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन नियमित रूप से करता आ रहा है ।लॉयन अनीता जैन एक समाजसेवी महिला हैं । आप लॉयन रविन्द्र जैन जमुसर वाले की धर्मपत्नी हैं जो स्वयं लॉयन क्लब में काफी समय से बहुत सक्रिय हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *