इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति ने फोड़ा बम, वापस लिया नामांकन
इंदौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने सोमवार 29 अप्रैल को नामांकन वापस ले लिया, इस घटनाक्रम से मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, कलेक्टर कार्यालय में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने उन्होंने अपना पर्चा वापस लिया. इस दौरान बीजेपी के नेता रमेश मेंदोला भी साथ थे. अक्षय कांति बम के बीजेपी में आने के पीछे वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिका मानी जाती है.कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम के साथ सेल्फी शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है