जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज BJP मुख्यालय में स्वागत
जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में स्वागत किया जाएगा. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. शाम को करीब सात बजे प्रधानमंत्री मोदी पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को खास बनाने की जमकर तैयारी की जा रही है. बता दें कि पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ पूरी दुनिया में जी-20 की सफलता को लेकर पीएम मोदी को बधाई दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने वाली पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी के स्वागत कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे और जी20 की सफलता के बारे में बताएंगे.