Haryana

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 700 मरीज हुए लाभान्वित

Spread the love

मनोज जैन नायक

गुरुग्राम/हरियाणा, प्रत्येक धर्म में पीड़ित मानवता की सेवा को सर्वोपरि बताया है । पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है । आप कोई भी धर्म देख लीजिए चाहे वो सनातन धर्म हो, जैन धर्म हो, सिक्ख धर्म ही, ईसाई धर्म हो, सभी धर्मों में हमें पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश मिलता है । किसी ने सच ही कहा है “पर हित सरस धर्म नहीं भाई “। आज समाज का एक बहुत बड़ा तबका धनाभाव के कारण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाता है | इस तरह के कैंप में समाज का मीडियम वर्ग व अन्य वर्ग के लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते हैं एवम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं | इन सभी लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाकर दिल को बहुत ही सुकून मिलता है। उक्त उद्गार अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए ।
अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैसवाल जैन (उपरौचिया) सेवा न्यास व अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा तथा मेदांता मेडिसिटी एवं आरु क्लिनिक के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम द्वारा 2 जून को सुबह 10 बजे से हनुमान मंदिर , गौशाला सोसाइटी, डुंडाहेडा, गुरुग्राम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हृदय रोग, श्वसन रोग, इंटरनल मेडिसिन, आयुर्वेदा, फिजियोथैरेपी, नेत्र रोग से संबंधित निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया | शिविर में बीपी, शुगर की जांच, हड्डियों की जांच, फेफड़ों की जांच एवं नेत्र जांच की निशुल्क सुविधा प्रदान की गई | इस शिविर में आरु क्लिनिक द्वारा निशुल्क परामर्श व दवाइयां वितरित की गई है ।शिविर में जलपान की व खाने की व्यवस्था भी मरीजों के लिए की गई थी| शिविर में लगभग 700 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए | शिविर में श्री सुदीप जैन गुरुग्राम का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम आर मजूमदार, श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शाकिर खान, आयुर्वेदा डॉक्टर आशिमा, फिजियोथैरिपी डॉक्टर चिराग अरोड़ा, जनरल फीजिशियन डॉक्टर चिराग यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप नेगी ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।

        शिविर मैं सेवा न्यास के महामंत्री CA कमलेश जैन, श्री सुदीप जैन, श्री सगुन चंद, श्री रूपेश जैन, श्री सुनील जैन ( मोना जेनरेटर), अम्बाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री जिनेश जैन, श्री ओमप्रकाश जैन, गिरीश जैन गुरुग्राम, तरुण जैन गुरुग्राम, पवन जैन (मोनू) गुरुग्राम, जय जैन गुरुग्राम, महेंद्र जैन भैय्यन (शिवपुरी),  सन्मति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अनिल जैन, स्यादवाद युवा क्लब के अध्यक्ष श्री शैलेश जैन, दिवस जैन, जिनेन्द्र जैन, अभय जैन व SYC की बहुत बड़ी टीम, जैसवाल जैन युवाजन के महामंत्री श्री अजय कुमार जैन (बॉबी), हनुमान मंदिर गौ सेवा समिति के अध्यक्ष एवं समस्त टीम, विप्र फाऊंडेशन गुरुग्राम की टीम एवम सैकड़ों की संख्या में गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे । सभी लाभान्वित मरीज शिविर की सेवाओं से बहुत ही खुश नजर आ रहे थे, साथ ही साथ समाजसेवी गण भी सेवा करने के लिए प्रेरित हो रहे थे, काफी समाजसेवी लोग अपने इलाके में शिविर लगवाने के लिए उत्सुक दिखाई दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *