विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे लगाए गए
क्लीन इंदौर को ग्रीन इंदौर बनाने की दिशा में 51 लाख पौधारोपण अभियान की धमाकेदार शुरुआत हो गई। इसी कड़ी में सुभाष चौक मित्र मंडल ने योगेंद्र सांड के नेतृत्व में हिंकार गिरि क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे लगाए गए। इस अभियान में अर्पित बापना, अंकुर जैन,चंचल सांड,नीतू जैन आदि शामिल हुए। योगेंद्र सांड ने बताया लगाए गए पौधों की देखभाल परिवार के सदस्य की तरह की जायेगी।