संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में 1 और आरोपी गिरफ्तार
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में छठे आरोपी महेश कुमावत को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया की कि वह भी पूरी साजिश का हिस्सा था. घंटों चली पूछताछ के बाद महेश की गिरफ्तारी की गई. आरोपी राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है और वह भी 13 दिसंबर को घटना वाले दिन दिल्ली आया था.