✓Link के माध्यम से ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 03 आरोपी, क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार
✓आरोपियों के द्वारा मोबाइल के माध्यम से “GAME KING INDIA” ऑनलाइन गेम में जीतने पर 36 गुना रिटर्न अमाउंट देने का झांसा देकर फरियादी से लाखो रुपए प्राप्त कर, की थी ठगी।
✓ऑनलाइन गेम की मास्टर आईडी एवं क्लाइंट आईडी जैसी चैन बनाकर, लिंक के माध्यम से गेम खिलाकर करते थे लोगो ठगी ।
इंदौर कमिश्नरेट में लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपियों के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी अनुक्रम में फरियादी दिलीप निवासी जिला इंदौर के द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर कार्यालय में शिकायत की गई थी की “GAME KING INDIA” ऑनलाइन गेम के नाम से लाखो रुपए प्राप्त कर ठगी की गई।
जिस पर क्राइम ब्रांच इन्दौर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा तकनीकी जानकारी निकालकर आरोपी (1). गौरव कंचाल उर्फ भापू उर्फ लक्की (2).अजय बुंदेला (3). राहुल ठकेडा को पकड़ा ।
आरोपियों से उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होनें बताया कि मोबाइल के माध्यम से कई राज्यों में ठगी के लिए संचालित “GAME KING INDIA” ऑनलाइन गेम की आईडी प्राप्त करके लिंक के माध्यम से आईडी को अन्य लोगो को भेजते हुए 36 गुना प्रॉफिट का लालच एवं हारने पर 40% का रिफंड जैसे ऑफर्स का बोलकर फरियादी एवं कई लोगो से से लाखो रुपए प्राप्त कर ठगी की वारदात करना कबूला।
क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस रिमांड प्राप्त कर, प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।