मालव रत्न अवार्ड से सम्मानित समाजसेविका डॉ. रजनी भंडारी
इंदौर। इंदौर धारा परिवार ने समाजसेविका डॉ. रजनी भंडारी को मालव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।यह जानकारी देते हुए प्रवीण जोशी ने बताया कि डॉ.रजनी भंडारी बीते 28 वर्षो से थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की सेवा में सक्रिय है और विभिन्न सामाजिक सेवा संगठन से भी जुड़ी है।थैलीसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप नाम से संस्था है,जिसमे 150 से अधिक पीड़ित बच्चे रजिस्टर्ड है।डॉ. भंडारी एक कुशल लेखिका,मोटिवेशनल स्पीकर और शिक्षाविद है।आपने सीख नाम से एक कविता संग्रह भी लिखा,जिसकी खूब चर्चा हुई।
इस उपलब्धि पर अनेक इष्ट मित्रों ने डॉ.रजनी भंडारी को कोटिश शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
