बेंगलुरू में विपक्षी दलों की मीटिंग,गिले-शिकवे भी दूर किए जाएंगे और सीट शेयरिंग को लेकर भी होगी बातचीत
बैठक में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत भाग लेने पहुंचेंगे
विपक्षी दलों की दूसरी मीटिंग 17 जुलाई को बेंगलुरू में होने वाली है। इस बीच संजय राउत ने कहा है कि बेंगलुरू में होने वाली इस मीटिंग की होस्ट कांग्रेस की सरकार है। 17 जुलाई की शाम को बेंगलुरू में बैठक होगी। दूसरे दिन 11 बजे बैठक होगी और यह बैठक निर्णायक रहेगी। इसस बैठक में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत भाग लेने पहुंचेंगे। संजय राउत ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी इस मीटिंग में भाग लेने के लिए पहुंच सकते हैं। इस बैठक में गिले-शिकवे भी दूर किए जाएंगे और सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत होगी। साथ ही आगे के प्लान ऑफ एक्शन तय किए जाएंगे।
बता दें कि इससे पूर्व बिहार की राजधानी पटना में विपश्री दलों की मीटिंग हो चुकी है। इस मीटिंग में करीब 15 दलों के नेता भाग लेने के लिए पटना पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी, ममता बनर्जी व अन्य दलों के नेताओं ने विपक्षी एकता पर सहमति दिखाई। लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच का विवाद सामने आ गया। दरअसल आप लगातार यह मांग कर रही है कि केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस अपना मत स्पष्ट करे। आप द्वारा कहा गया था कि अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो वो आगे से विपक्षी दल की किसी मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।
