गहलोत ने विपक्ष पर लगाए गुमराह करने के आरोप
मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा की बर्खास्तगी को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है. राजस्थान की राजनीति में शुक्रवार रात को हुए इस बड़े उल्टफेर के बाद शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें गुढ़ा की बर्खास्ती के सवाल का सीएम ने बेहद हल्के फुल्के अंदाज में जवाब देते हुए उसे टाल दिया. गहलोत ने कहा कि अभी चर्चा मिनिमम इनकम गारंटी पर हो रही है.
पीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कल ऐतिहासिक काम हुआ. मिनिमम इनकम गारंटी का विधेयक पारित किया गया है. मनरेगा, आरटीआई और आरटीई भी कांग्रेस की देन है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर में आग धधक रही है. मणिपुर जल रहा है. लोग मर रहे हैं. लेकिन केन्द्र को फिक्र नहीं है. पीसी में गहलोत ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष रटा रटाया धावा बोलता है.
