अमित शाह की बैठक के बाद नक्सलियों में खौफ
महाराष्ट्र एंटी नक्सल टीम को नक्सलवादियों द्वारा जारी किया गया पत्र मिला है। इस पत्र में लिखा गया है कि केंद्रीय मृहमंत्री द्वारा जो बैठक की गई, उसमें यह स्ट्रेटजी तय की गई है कि लोकसभा चुनाव से पहले अधिकांश नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलवादियों का खात्मा किया जाए। बता दें कि 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच नक्सलवादियों का शहीद सप्ताह रहता है। इसी दौरान एंटी नक्सल टीम को यह खत प्राप्त हुआ है। इस बारे में बात करते हुए महाराष्ट्र एंट्री नक्सल टीम के डीआईजी संदीप पाटिल ने कहा कि सूरज कुंड में गृहमंत्री अमित शाह की इस बैठक के बाद से नक्सलवादियों में काफी दहशत दिख रही है। नक्सलवादियों ने इस पत्र मे जिक्र किया है कि सरकार ने जिस तरीके से एलटीटी को खत्म किया था। उसी तर्ज पर नक्सल गतिविधियों को भी खत्म करना चाहती है। पत्र में जिक्र किया गया है कि एलटीटी को एक कॉर्नर मे एकत्र करके उनके मूवमेंट और एलटीटी को खत्म कर दिया गया था। सरकार इसी प्रकार नक्सल गतिविधियों को भी कॉर्नर करके खत्म करने की योजना बना चुकी है।
