विद्यार्थियों की बनेगी अपार आईडी
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान की संयुक्त समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी डीपीसी विजय कुमार मण्डलोई, जिला शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी, समस्त एपीसी, सहायक यंत्री, समस्त बीईओ एवं समस्त बीआरसीसी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रत्येक विद्यार्थी की अपार आईडी बनाई जाना है। यह कार्य अभियान चलाकर किया जाए। जिले में अभी अपार आईडी बनाने की अत्यधिक धीमी प्रगति पर चिन्ता व्यक्त की गई। अशासकीय शालाओं के संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिवों को 07 दिवस में अपार आईडी में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त विभागीय योजनाओं में जिले के प्रभारियों एवं विकासखण्ड के बीईओ एवं बीआरसीसी को निर्देशित कर समय-सीमा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गणवेश, सायकल तथा पाठ्य पुस्तक वितरण, नामांकन, नवभारत साक्षरता, अशासकीय शालाओं की मान्यता एवं परीक्षा की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैन द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला स्तर पर कमेठी गठित कर विकासखण्ड के 10-10 शालाओं एवं छात्रावासों में औचक निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक एवं भौतिक गतिविधियों की समीक्षा की जाए। नवभारत साक्षरता में फरवरी माह में 11 ग्राम पूर्ण साक्षर एवं सितम्बर माह तक 51 ग्राम पूर्ण साक्षर बनाने पर कार्य योजना तैयार की जाए।
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी डीपीसी विजय कुमार मण्डलोई के द्वारा समस्त बीआरसीसी एवं जिला शिक्षा केन्द्र के योजना प्रभारियों से समस्त बिन्दुओं पर कार्य योजना तैयार कर समय-सीमा में सभी कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।