Technology

जियो की यह नई सर्विस पूरे देश में अत्यधिक किफायत पर उपलब्ध होगी

Spread the love

हाई स्‍पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड अब ‘जियो स्पेस फाइबर’ नाम की एक नई टेक्नोलॉजी लेकर आया है. यह सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है, जो उन दुर्गम इलाकों में भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराएगी, जहां फाइबर केबल से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना मुश्किल-भरा काम है. जियो की यह नई सर्विस पूरे देश में अत्यधिक किफायत पर उपलब्ध होगी. शुक्रवार को कंपनी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रही इंडिया मोबाइल कांग्रेस में ‘जियो स्पेस फाइबर’ को प्रदर्शित किया. इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन 27 से 29 अक्‍टूबर तक हो रहा है.

देश के चार सबसे दूरस्थ स्थान जियो स्पेस फाइबर से जुड़ चुके हैं. जहां जियो स्‍पेस फाइबर की सेवा चालू हो चुकी है. इनमें गुजरात का गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ का कोरबा, उड़ीसा का नबरंगपुर और असम का ओएनजीसी-जोरहाट शामिल है. जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर के बाद रिलायंस जियो के कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो की यह तीसरी बड़ी टेक्नोलॉजी है. जियो 450 मिलियन से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड फिक्स्ड लाइन और वायरलेस सेवाएं प्रदान कर रहा है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा, “जियो ने भारत में लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट का अनुभव कराया. जियोस्पेसफाइबर के साथ हम अभी तक अनकनेक्टिड लाखों लोगों को कवर करेंगे. ऑनलाइन सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन सेवाओं तक, जियोस्पेसफाइबर हर किसी को, हर जगह कनेक्ट कर सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *