मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हाथों सम्मानित हुए सिद्धार्थ श्रीवास्तव
रीवा के ऐतिहासिक लक्ष्मणबाग संस्थान में आयोजित “जल गंगा संवर्धन अभियान” कार्यक्रम में जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर युवा समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव को “जल योद्धा सम्मान” से सम्मानित किया गया! सिद्धार्थ को यह सम्मान मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदान किया गया! इस अवसर पर प्रमुख रूप से उप मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन राजेंद्र शुक्ला, सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, विधायक गुढ़ नागेंद्र सिंह, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मनगंवा नरेंद्र प्रजापति, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी, पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, कमिश्नर रीवा संभाग गोपाल चन्द्र डाड, प्रभारी कलेक्टर रीवा डॉ सौरभ सोनवणे, कमिश्नर नगर निगम रीवा संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर मैहर शैलेन्द्र सिंह, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक एवं विकासखंड समन्वयक रीवा अमित अवस्थी उपस्थित रहे!
उक्त आशय की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष शर्मा ने आज यहां पर जारी अपनी एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति में दी है! श्री शर्मा ने बताया कि सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने सन 2014 से जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करना प्रारंभ किया! जन अभियान परिषद द्वारा सतत 5 वर्षों तक चलाये गए “अविरल बिछिया निर्मल बिछिया” अभियान में सक्रिय रूप से श्रमदान किया! इसके अलावा 2021-22 में ग्राम अगडाल में चलाये गए “जेलुका सरोवर अभियान” के अंतर्गत तालाब सफाई अभियान में अपनी भूमिका निभाई! साथ ही 2023 में कुबेर तालाब के सफाई अभियान में भी अपनी सहभागिता दी! इसके अलावा जल का महत्व बताते हुए जल का संग्रहण एवं संवर्धन करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक भी किया! जिस वजह से सिद्धार्थ श्रीवास्तव को माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव द्वारा “जल गंगा संवर्धन अभियान” कार्यक्रम में “जल योद्धा सम्मान” से सम्मानित किया गया!
सिद्धार्थ श्रीवास्तव को सम्मानित किए जाने पर समाजसेवा एवं साहित्य जगत के जिन महत्वपूर्ण लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है उनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी, मीसाबंदी एवं सिद्धार्थ के गुरु सुभाष श्रीवास्तव, समाजसेवी विक्रांत द्विवेदी, कौशलेश मिश्रा, संकल्प परौहा, प्रकाश द्विवेदी, शशि मिश्रा, सुजीत द्विवेदी, अनुराधा श्रीवास्तव, सुरेश विश्नोई, सीमा श्रीवास्तव, अनामिका शुक्ला, हरगोविंद द्विवेदी, चक्रपाणि मिश्रा, दीपिका मिश्रा, कोमल अवस्थी, पारुल शर्मा, लईक खान, वरिष्ठ समालोचक डॉ चंद्रिका चंद्र, वरिष्ठ रचनाकार गिरिजा शंकर शुक्ल गिरीश, वरिष्ठ साहित्यकार जगजीवन लाल तिवारी, कवि रामसुन्दर द्विवेदी, रामलखन केवट जलेश, डॉ राजेन्द्र गुप्ता बैकुंठपुरी, अनिल अयान, जानकी प्रसाद पांडेय, साकेत श्रीवास्तव, शुभम शर्मा, अनिल सागर, दिप्तेश तिवारी, शिवांशु तिवारी एवं हिमांशु तिवारी आदि शामिल है!