मैक्सवोल्ट एनर्जी ने सफल आईपीओ सब्सक्रिप्शन के बाद एनएसई पर की ज़बरदस्त शुरूआत
लिथियम बैटरी टेक्नोलॉजी में जाने-माने नाम मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्टट्रीज़ लिमिटेड ने आज एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर आधिकारिक शुरूआत के साथ उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। 14 फरवरी 2025 को आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) के सफल समापन के बाद यह लिस्टिंग की गई है। कंपनी को 3.3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो स्वच्छ उर्जा समाधानों में लीडरशिप तथा कंपनी की विकास क्षमता में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।
मैक्सवोल्ट एनर्जी का आईपीओ 12 से 14 फरवरी 2025 तक खुला था, निवेशकों में इसके लिए ज़बरदस्त मांग देखी गई, क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की बात करें तो 6.76 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया, वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 1.81 गुना और रीटेल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 1.97 गुना रहा। 1.99 मिलियन शेयर्स ऑफर किए गए थे, जबकि 6.59 मिलियन शेयर्स के लिए आवेदन किया गया। आईपीओ की कीमत रु 171 और रु 180 प्रति शेयर थी और बिड लॉट 800 शेयर्स का था।
2019 में स्थापित मैक्सवोल्ट एनर्जी तेज़ी से विकसित होते हुए लिथियम आयन बैटरी उद्योग में मुख्य प्लेयर के रूप में उभरा है तथा इलेक्ट्रिक वाहनों, एनर्जी स्टोरेज सिस्टम एवं कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। सस्टेनेबिलिटी, बैटरी रीसायक्लिंग और आधुनिक मैनुफैक्चरिंग पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कंपनी ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में अपनी आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है।
आईपीओ से एकत्रित राशि का उपयोग लिथियम बैटरी रीसायक्लिंग प्लांट की फंडिंग, मार्केट में पहुंच बढ़ाने तथा मौजूदा सुविधाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा लीडरशिप टीम में भुवनेश्वर पाल सिंह (एमडी एवं सीएफओ), विशाल गुप्ता (चेयरमैन एवं सीटीओ), सतेन्द्र शुक्ला (सीबीओ एवं सीईओ) और मुकेश गुप्ता (मार्केटिंग हैड) कंपनी की आर एण्ड डी युनिट को मजबूत बनाने तथा ईएसएस बैटरियों के लिए निर्धारित प्रोडक्शन लाईन की स्थापना पर ध्यान दे रहे हैं।
मैक्सवोल्ट एनर्जी के फाइनैंशियल परफोर्मेन्स की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2023-224 में कंपनी का राजस्व पिछले साल की तुलना में 253 फीसदी बढ़कर रु 48.37 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल रु 13.68 करोड़ था। इसी तरह कर के बाद मुनाफ़ा रु 5.21 करोडत्र था और प्रति शेयर कमाई रु 1.33 से बढ़कर रु 7.07 पर पहुंच गई।
गाज़ियाबाद में 23000 वर्गफीट में फैली आधुनिक युनिट तथा सालाना 97.2 मेगावॉट घण्टा की उत्पादन क्षमता के साथ मैक्सवोल्ट एनर्जी भारत में लिथियम-आयन बैटरियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मजबूत स्थिति में है।
एनएसई पर सफल लिस्टिंग पर बात करते हुए श्री सतेन्द्र शुक्ला, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, मैक्सवोल्ट एनर्जी ने कहा, ‘‘एनएसई से अनुमोदन मिलना और आज लिस्टिंग होना मैक्स वोल्ट एनर्जी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह आईपीओ कंपनी के विस्तार को गति प्रदान करेगा और लिथियम बैटरी टेक्नोलॉजी में हमारी लीडरशिप को मजबूत बनाएगा। विकास के मजबूत दृष्टिकोण के साथ हम सस्टेनेबल एनर्जी स्टोरेज के भविष्य को आकार देने और भारत के स्वच्छ उर्जा सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’