कोविड 19 के एक नए एरीस वैरिएंट ने उड़ाई लोगो के नींद
कोरोना वायरस एक बार फिर से दुनियाभर में चिंता का सबब बनता जा रहा है. कोविड 19 के एक नए एरीस वैरिएंट ने सभी की नींद उड़ा रखी है. यह तेजी से फैल रहा है. ब्रिटेन में इस वैरिएंट के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और भारत में भी इसका मामला सामने आया है. पिछले 28 दिनों में 80 प्रतिशत मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में मई 2023 में इसका पहला मामला सामने आ चुका है. वहीं, कोरोना वायरस की लहर थमने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मई में कोविड को हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से हटा दिया था, लेकिन नए वैरिएंट के सामने आने के बाद डब्ल्यूएचओ लोगों को इस वायरस को लेकर सावधान रहने की सलाह दे रहा है.
यूएन एजेंसी के मुताबिक 10 जुलाई से 6 अगस्त तक कोविड 19 के मामले 1.5 मिलियन तक हो गए हैं. पिछले 28 दिनों में 80 प्रतिशत मामले सामने आ चुके हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक हालांकि इस दौरान कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 57% कम हुआ है. 12 जून से 9 जुलाई के बीच दुनियाभर में 7 लाख 94 हजार कोविड केस आए थे, जबकि 10 जुलाई से 6 अगस्त के बीच नए कोविड केस का आंकड़ा बढ़कर 15 लाख हो गया. हाल ही में WHO ने ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट मिलने की भी पुष्टि की थी.
नए वेरिएंट के फैलाव को लेकर WHO की तरफ से साफ चेतावनी जारी कर दी गई है. इसमें कहा गया है कि नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों का आंकड़ा काफी ज्यादा भी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना लहर के दौरान सभी देशों में टेस्टिंग और मॉनिटरिंग एक्टिव तरीके से की जा रही थी, लेकिन अब इसकी टेस्टिंग ही नहीं हो रही है. यही वजह है कि कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमित लोगों का आंकड़ा कुछ अलग भी हो सकता है.
महाराष्ट्र में भी एरीस वैरिएंट का एक केस मिल चुका है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के एक्टिव केस की संख्या जुलाई के अंत में 70 से बढ़कर 6 अगस्त को 115 हो गई थी. वहीं UK की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के मुताबिक कोरोना वायरस के 7 ऐसे मामले आए हैं जो एरीस वैरिएंट से जुड़े हुए हैं.