इंडिया गठबंधन ने खटाखट-खटाखट 77 मुस्लिम जातियों को दे दिया ओबीसी का दर्जा: PM नरेंद्र मोदी
पटना के पाटलिपुत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2024 के इस चुनाव में एकतरफ 24 घंटे मेहनत करने वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला इंडिया गठबंधन है। इंडी गठबंधन के पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है। इसलिए यह इंडी गठबंधन मोदी को गाली देने में व्यस्त है। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जहां इंडी गठबंधन पर हमला बोला, वहीं लालू परिवार पर भी जमकर हमला बोला, पीएम मोदी ने कहा कि इंडी वालों का एक ही सूत्र है अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता। बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं ये लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया अलायंस पर एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण काटकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने को लेकर जबरदस्त प्रहार किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि SC-ST-ओबीसी के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार ने लंबी लड़ाई लड़ी है। लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हू, संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन RJD-कांग्रेस SC, ST, और ओबीसी का कोटा खत्म करके, अपने वोट बैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं। 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है। तो एक के बाद एक इनकी SC-ST-ओबीसी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं, RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की एक ओर साजिश का भी अभी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। इंडी वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में ओबीसी का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ अति पिछड़ों और ओबीसी जातियों को मिलना चाहिए था, वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। आप समझ लीजिए, जब ये इंडी गठबंधन वाले हर समय ईवीएम को गाली देना शुरू कर दें, इसका मतलब है कि एनडीए की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है। 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा।