National

राजस्थान की जनता कह रही है, 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर : पीएम मोदी

Spread the love

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली में कहा कि पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. मगर कांग्रेस ने राजस्थान को पीछे धकेल दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां भाजपा जरूरी है. अबसे ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में मतदान होने वाला है. हर तरफ एक ही गूंज है, जन-जन की यही पुकार आ रही है भाजपा सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं. अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है- 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर.

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी बन रहा है. दूसरी तरफ राजस्थान में बीते 5 वर्ष में क्या हुआ वो आप सब जानते हैं. कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है. इसलिए राजस्थान कह रहा है- जादूगर जी कोनी मिले वोट जी. पीएम मोदी ने कहा कि ब्रज क्षेत्र में बड़ी मशहूर कहावत है- जा पत्तल में खानों, वा में छेद करनो. कांग्रेस ने यहां आपके साथ ऐसा ही किया है. यहां कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी कि वो हर नागरिक के जानमाल की सुरक्षा करे. लेकिन बीते 5 वर्षों में यहां बहनों-बेटियों, दलितों और वंचितों के साथ सबसे ज्यादा अपराध और जुल्म हुआ.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि होली, रामनवमी या हनुमान जयंती हो, कोई भी त्योहार आप लोग शांति से नहीं मना पाए. दंगे, पत्थरबाजी, कर्फ्यू राजस्थान में यही सब चलता रहा. कांग्रेस जहां जहां आती है, वहां वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं. कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे इसके लिए आपका जीवन तक दांव पर क्यों न लगाना पड़े. कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है. जो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि महिलाएं रेप के फर्जी मामले दर्ज करवाती हैं. क्या वो महिलाओं की सुरक्षा कर सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *